पाकुड़ में एसीबी की टीम ने मनरेगा जेई को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा 

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सदर प्रखंड के मनरेगा जेई रवि राकेश को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों उसके आवास से पकड़ा। बताया जाता है कि प्रखंड के बेलडांगा गांव के इसान शेख से तालाब निर्माण के फाइनल बिल को मापी पुस्तिका(एमबी)में चढ़ाने के एवज में जेई ने 30 हजार रुपये की मांग की थी।

काफी चिरौरी करने के बावजूद रवि राकेश नहीं माना। आखिरकार उसने इसकी शिकायत एसीबी दुमका से की। एसीबी की टीम ने पुख्ता घेराबंदी कर रवि राकेश को घूस के 30 हजार रुपयों के साथ  गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ दुमका ले गई।

Share This Article