गोपाल जी तिवारी मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से हटे

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री के ओएसडी (ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी) गोपाल जी तिवारी को उनके  पद से हटा दिया गया । राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा  विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। गोपाल जी तिवारी पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के साथ  मुख्यमंत्री के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में  थे। उन्हें मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रभार से मुक्त कर दिया गया।
राज्य में  नई सरकार बनते ही गोपाल जी तिवारी को मुख्यमंत्री के ओएसडी के पद पर सबसे पहले नियुक्ति की गयी थी। उस समय हर वक्त गोपाल जी तिवारी को सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही देखा जाता था। अचानक  खबर आने लगी कि वे सरकार की गतिविधियों से दूर होने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों  एक मीडिया चैनल ने उन पर विदेश दौर और जमीन से संबंधित एक खबर प्रसारित की थी। उन आरोपों के बाद गोपाल जी तिवारी  19 जुलाई तक छुट्टी पर चले गए थे और बाद में उन्होंने ओएसडी  पद से मुक्त करने का राज्य सरकार से आग्रह किया था।
Share This Article