धनबाद के नए डीसी ने किया समाहरणालय तथा अनुमंडल न्यायालय परिसर का निरीक्षण

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद के नए डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरूवार को समाहरणालय तथा अनुमंडल न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक तथा समय पर अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव एवं रोकथाम के लिए सतर्कता बरतते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने तथा कार्यालयों को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के कर्मियों का परिचय भी प्राप्त किया। सबसे पहले उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण कार्यालय, अभिलेखागार, आपूर्ति, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, विधि व्यवस्था, जिला भू अर्जन, राजस्व, नजारत, झारनेट, जनसंपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अनुमंडल न्यायालय तथा कोषागार का भी निरीक्षण किया।
Share This Article