सीएम से मुलाकात कर व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल ने की धर्म नगरी चित्रकूट के चहुमुखी पर चर्चा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, चित्रकूट: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने विशेष बुलावे पर मंगलवार को उनके आवास पर भेंटकर बीस मिनट वार्ता की। विशेष भेंट में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास एवं पार्टी संगठन की गतिविधियों को लेकर भाजपा नेता पंकज अग्रवाल से चर्चा की। बुधवार को भाजपा नेता पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि लाॅकडाउन के चलते विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है। कई अधिकारियों की लापरवाही और सरकारी कामकाज में रुचि न लेने की शिकायत की। जिले में बाईपास रोड़ का जल्द निर्माण कराने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जल्द ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और डिफेंस काॅरीडोर का काम होने पर क्षेत्र का समुचित विकास होगा। पार्टी संगठन को मजबूत करने को पदाधिकारियों को समय-समय पर विशेष निर्देश दिये जा रहे हैं। भाजपा नेता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को चित्रकूट आगमन पर निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के चलते गतिविधियां धीमी हैं। संक्रमण काल से सभी को बचाने का काम जारी है। इसके बाद वह चित्रकूट आकर भगवान कामतानाथ के दर्शन कर मन्दाकिनी नदी की आरती भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ चित्रकूट के आयुष अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Share This Article