रांची के नये डीसी छवि रंजन ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण रोकथाम प्राथमिकता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के नये उपायुक्त छवि रंजन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने नये उपायुक्त को पदभार सौंपा। रांची समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में नये डीसी के पदभार ग्रहण करने के दौरान जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।  रांची के नये उपायुक्त का पदभार संभालने के बाद  छवि रंजन ने कहा कोरोना संकट में संक्रमण रोकथाम उनकी प्राथमिकता है।

साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किये जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय एक परिवार की तरह हैं, इस परिवार को चलाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि ये रांची के लिए सौभाग्य की बात है। कोरोना संकट से डील करने के लिए इनसे बेहतर ऑफिसर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है रांची डीसी इस ऑफिस को नयी ऊँचाईयों तक ले जायेंगे।

Share This Article