सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की रफ़्तार बरकरार है. मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. आज फिर बिहार में 1320 मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक राजधानी पटना और भागलपुर शामिल है. बता दें पटना में आज 242 मरीज मिले हैं, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपारण में 93, सिवान में 90, बेगूसराय में 75 इस तरह से बिहार के सभी जिलों को मिलकर आज जो कोरोना मरीज मिलें हैं, उनकी संख्या 1320 है. वहीं बिहार में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या की बात की जाये तो यह आंकड़ा 20 हजार के पार मतलब 20173 हो चुकी है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से शायद ही कोई बच पायेगा. क्योंकि इसका आतंक मुख्यमंत्री आवास के बाद राजभवन तक जा पहुंचा है. राजभव की सुरक्षा और दुसरे विभागों से जुड़े 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक संक्रमण के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले ही कोरोनावायरस चुके हैं राजभवन में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ अधिकारी करो ना कि वजह से दहशत में है. साथ ही बिहार के लोग भी भयभीत हैं.