City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर DM के कोरोना संक्रमित होने के बाद, प्रभार जिसने भी संभाला हो गए पॉजिटिव

ADM से लेकर DPRO तक कोरोना पॉजिटिव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण का आतंक ऐसा है कि इससे न आम लोग बच पा रहे हैं, और न ही खास लोग ,जिनके लिए सुरक्षाओं का घेरा बना हुआ होता है. बात राजधानी पटना के सीएम आवास का हो या फिल्म इंडस्ट्री के  महानायक अमिताभ बच्चन. जाहिर है कोरोना का संक्रमण देश ही नहीं बिहार में भी बेहद तेज रफ़्तार से फैलता जा रहा है. इसे लेकर राज्य में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. सूबे के जिलों कि बात करें तो पटना के बाद भागलपुर सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या में शामिल हो गया है. आप यह कोरोना का आतंक इस बात से लगा सकते हैं कि यह के DM से लेकर DPRO तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दरअसल भागलपुर के डिएम कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, और इलाज कराने पटना पहुंचे. इसलिए DM का प्रभार ADM को दिया गया. लेकिन कुछ दिन में ही ADM भी पॉजिटिव हो गए. बात यही ख़त्म नहीं हुई. मानों इस DM के पॉजिटिव होने के बाद कोरोना ने प्रभार संभाल लिया हो. क्योंकि इसके बाद DM का प्रभार DDC को दिया गया. वे भी कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव हो गए. हद तो तब हो गई जब DM का प्रभार DPRO को दिया गया और DPRO भी कोरोना पॉजिटिव हो गया.

DM की कुर्सी जिसने भी सम्भालने की कोशिश की वे सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए. जैसे किसी ने जादू-टोना कर रखा हो. बड़ी बात ये है कि इस दैरान पूरे समाहरणालय को लगातार सेनेटाईज करने का काम किया जा रहा था. इतना ही नहीं अब भी जारी है. लेकिन कोरोना महामारी का भूत मानों पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही. बताते चलें भागलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पास पहुंच चुकी है. जिसपर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन कोरोना प्रशासन का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संकट की भयावह स्थिति को देखते हुए आज बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक लाॅकडाउन का फैसला किया है। बिहार के कई जिलों में 16 जुलाई तक पहले से लाॅकडाउन है लेकिन 16 से 31 जुलाई तक अब पूरे बिहार में लाॅकडाउन रहेगा। बिहार सरकार ने अब इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है।  इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी.सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे.। फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुल सकेंगे. हालांकि प्रशासन इनकी होम डिलिवरी की हर संभव व्यवस्था करने का प्रयास करेगा।

होटल, रेस्त्रां और ढाबे खुले रहेंगे लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते. उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी। रेल और हवाई सफर को मंजूरी दी गई है। पूरे राज्य में आटो और टैक्सी भी संचालित रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन पास लेकर किया जा सकता है. बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस बाधित रहेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.