रांची के कोकर से मिला एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित

City Post Live
Nurse wearing respirator mask holding a positive blood test result for the new rapidly spreading Coronavirus, originating in Wuhan, China

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के कोकर से एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को रांची से 46 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं, एक दिन में 12 लोग ठीक भी हुए. अब तक रांची जिले में 389 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें करीब 200 लोग ठीक भी हुए हैं. सोमवार तक जिले में 190 एक्टिव केस हैं.

Share This Article