सिटी पोस्ट लाइव : सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस परीक्षा में शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्थान की छात्रा शिखा सिंह को 93.4% अंक मिले हैं। शिखा सिंह को फिजिक्स में 95% केमिस्ट्री में 95% और बायोलॉजी में 97% अंक प्राप्त हुए हैं। आदित्य कुमार को 91.4% अंक मिले हैं। आदित्य कुमार को फिजिक्स में 90% केमिस्ट्री में 90% और बायोलॉजी में 92% अंक मिले हैं। रौशन जमीर को 91.4% अंक मिले हैं। फिजिक्स में 88% केमिस्ट्री में 94% और बायोलॉजी में 93% अंक मिले हैं। आकांक्षा भारती को फिजिक्स में 93% केमिस्ट्री में 95% और बायोलॉजी में 94 परसेंट अंक मिले हैं। इसके अलावा भी संस्थान के बहुत से छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक झा, एकेडमिक डायरेक्टर और फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी संतोष कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर और फिजिकल और इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के एच ओ डी आशुतोष झा, एसोसिएट डायरेक्टर और बायोलॉजी के एच ओ डी कुमार अंशुमन, एसोसिएट डायरेक्टर और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के एच ओ डी रौनक वत्स तथा पूरे शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट की टीम ने इन बच्चों को बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।