सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सियासी गलियारों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कई मंत्रियों के घरों में संक्रमण का प्रवेश हो चुका है। सीएम हाउस के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये। मंत्री विनोद कुमार सिंह संक्रमित हुए फिर ठीक हुए और अब बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मंत्री के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना जांच कराया जायेगा. विश्वेश्वरैया भवन स्थित उनके चेंबर में भी सैनिटाइजेशन का काम कराया जायेगा.इसके पहले राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार के कई नेता अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद पुतुल कुमार, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सहित यह फेहरिस्त बहुत लंबी है और लगातार लंबी हो रही है।