सांसद ने झारखंड ऊर्जा संचार निगम के एमडी से मुलाकात की

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची:  रांची के सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची लोकसभा के अंतर्गत  गिरती बिजली व्यवस्था को लेकर झारखणड़ उर्जा संचार निगम के एमडी  केके वर्मा से मुलाकात कर समस्याओं को उनके समक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद सेठ के साथ कांके के विधायक समरी लाल, खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो आदि शामिल थे। सेठ ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें अविलंब  सुधार किया जाए। लॉक डाउन के पूर्व कमड़े, स्थित आठ साल का बालक आदित्य माइती के घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से दोनो  हाथ जल गया था। इलाज के दौरान दोनों हाथ काटने पड़े। विद्युत बोर्ड उसे अविलंब मुआवजा दे तथा शहर में जितने भी रिहाईसी  इलाके से 11 हजार वोल्ट के तार गुजरे हैं उसे  अविलंब केबल कोटेट   किया जाए।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बहुत से गांव में लकड़ी के पोल लगे हैं उसे अविलंब बदला जाए। पिछले छह माह से काके विधानसभा के अंतर्गत मेक्सलुस्किगंज, शिवगंज बेड बाड़ी, एवं सिल्ली के राहे में सब स्टेशन बनकर तैयार है। उसे अविलंब चालू किया जाए। सिदरौल सब  स्टेशन से पावर कट की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए। चांडिल गोल चक्कर के पास सब स्टेशन का निर्माण किया जाए। इसके निर्माण से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा सांसद सेठ ने कई अन्य जगहों की समस्याओं से अवगत कराया।
Share This Article