एम्स के बाहर इलाज की गुहार लगाते रहे पूर्व अंडर सेक्रेटरी, अस्पताल में नहीं मिली एंट्री

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण भीषण रूप अख्तियार कर चुका है। इस भयावह परिस्थिति में सिस्टम की संवेदनहीना भी कई बार सामने आयी है। सरकारी दावों और उसकी हकीकत के बीच कितना बड़ा फासला है यह दिखा है। अब एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल है।इस वीडियो में कोरोना पीड़ित बिहार के गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी के परिवार वाले अपनी आप बीती सुना रहे हैं, लगातार बता रहे हैं कि उनके परिवार के मुखिया के साथ क्या हुआ कोरोना के नाम पर सरकारी दावों की हकीकत इस वीडियो को देखने के बाद सामने आ जाती है।

एम्स में इलाज कराने पहुंचे इस पूर्व अधिकारी के परिवार वाले लगातार अस्पताल प्रशासन से उन्हें एडमिट करने की गुहार लगाते रहे। बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक को फोन मिलाते रहे लेकिन बावजूद इसके उन्हें अस्पताल में एडमिट नहीं लिया। पीटीईटी में कोरोना संक्रमित पूर्व अधिकारी एम्स के फर्श पर पड़े रहे और परिवार वाले बेचैनी में बिलखते रहे।

Share This Article