बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के हरलाखी थानाक्षेत्र में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास के नेतृत्व में कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरलाखी और नाहर्निया पंचायत में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। मधुबनी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार कोरोना वायरस अपनी भयावह रूप धारण कर ली हुई है, इसका एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है।

इसके अलावा एहतियात के तौर पर घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, और सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ को धोए हैं। अगर आप घर से बाहर निकलते हैं, तो बिना सेनीटाइजर और हाथ धोये हुए मुंह नाक कान छूने से बचें। घर में ही रहे, अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर जाए और सुरक्षित रहें।

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र पहले भी बाढ़ राहत का कार्य किये और अब भी समाज और देश हित को लेकर हर क्षण तैयार है, चाहे सरकार जितना अनदेखी करें। चुनाव समय पर सरकार नही सम्भली तो हम सब भी सरकार को अनदेखी करेंगे
उक्त अभियान में सहभागी सदस्य संतोष राय, पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पंचायत अध्यक्ष मो० उस्मान, किशुन महतो, विनोद महतो, रामकृपाल महतो, मो० इफ्तेखार, विजय कुमार महतो एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article