बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव, एम्स में भर्ती कराये गये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब भयावह है। कल एक साथ 1266 मामले सामने आए जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार चली गयी। न सिर्फ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है बल्कि एक के बाद एक बिहार के कई नेता भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, पूर्व सांसद पुतुल कुमार, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री विनोद कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर के बाद अब बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सुनील सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

Share This Article