आज पटना एम्स में होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, 14 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए  आज से पटना के एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है.इस ट्रायल के लिए 10 लोगों को चुना गया है. ट्रायल के लिए 50 लोगों ने फोन किया था लेकिन एम्स प्रशासन ने 18 से 55 साल के 10 लोगों को इसके लिए चुना है.आज ट्रायल किये जानेवाले मरीजों का सबसे फले मेडिकल चेकअप होगा.आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होगी उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. पहला डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम दो तीन घंटे अपने नजर में रखेगी फिर उन्हें घर भेज दिया जाएगा.दूसरा डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा.

आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के ह्मयूमन ट्रायल के लिए एम्स में 5 विशेषज्ञों की टी गठित की गई है.गौरतलब है कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी रविवार को 36 जिलों में 1266 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. राजधानी पटना में सबसे अधिक 177 संक्रमित मिले हैं. इस प्रकार अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई है.स्वास्थ्य महकमे के लोगों के हाथपांव फुल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बाँका में 4, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, गया में 35, पूर्वी चंपारण में 13, गोपालगंज में 22, जमुई में 9, जहानाबाद में 14, कटिहार में 46, खगड़िया में 11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पटना में 177, पूर्णिया में 7, रोहतास में 29, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 24, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और पश्चिमी चंपारण में 54 नए संक्रमित मिले हैं.

TAGGED:
Share This Article