सिटी पोस्ट लाइव :रविवार की शाम पटना में सड़क खुदाई के दौरान पटना में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. दानापुर इलाके के रूपसपुर के बेली रोड स्थित आरा गार्डेन मोड़ के पास सड़क की खोदाई के दौरान घरेलू गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गैस के रिसाव से इलाके में खलबली मच गई. मौके पर तत्काल पहुंचे अग्निशमन विभाग और गेल के कर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.स्थानीय लोगों के अनुसार आरा गार्डेन मोड़ के पास शनिवार देर रात खुदाई का कार्य चल रहा था. गैस कंपनी और खुदाई में लगे लोगों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण गैस पाइपलाइन को क्षति पहुंची और इससे अचानक गैस का रिसाव होने लगा.
गैस रिसाव होते ही खुदाई कर रहे श्रमिक मौके से भाग खड़े हुए. तत्काल घटना की सूचना गैस कंपनी और अग्निशमन विभाग को दी गई.अग्निशमन विभाग के कर्मियों और पास में ही काम कर रहे गेल के कर्मचारियों ने तत्काल इस पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. घरेलू गैस पाइपलाइन के आपूर्ति को किसी इमरजेंसी घटना के समय बंद करने के लिए हर एक किलोमीटर पर एक वॉल्व दिया गया है. आरा गार्डेन के घटनास्थल के महज 8-9 मीटर की दूरी पर ही यह वॉल्व था, जिसे बंद कर रिसाव को तुरंत रोक दिया गया. यदि ऐसा नहीं होता तो बड़े हादसे की प्रबल संभावना थी.गेल के बिहार हेड रजनीश गोयल के अनुसार गैस पाइपलाइन कहां-कहां से गुजरी है, इसकी पूरी जानकारी सभी विभागों को दी गई है, लेकिन शनिवार को सड़क मरम्मत की जानकारी पथ निर्माण विभाग की ओर से नहीं दी गई थी.
गौरतलब है कि घरेलू गैस (एलपीजी) की पाइपलाइन आइआइटी बिहटा से शहर में आपूर्ति के लिए बिछायी गयी है. वर्तमान में इसके माध्यम से एम्स, जगदेव पथ, जलालपुर सिटी अपार्टमेंट, पुनाईचक, आइजीआइएमएस तक घरों में गैस के कनेक्शन दिए गए हैं और इसके आगे के विस्तार प्रक्रिया तेजी से चल जारी है.