क्षेत्र का भ्रमण करने निकले थे बीजेपी विधायक, नाराज लोगों ने फजीहत कर दी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः दीघा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजीव चैरसिया आज अपने क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान लोगों ने उनको खूब खरी-खोटी सुनायी। विधायक से नाराज एक स्थानीय व्यक्ति ने उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या यह इलाका पाकिस्तान में है जो आप इसकी सुध लेने नहीं आते।

वीडियो वायरल है। नाराज लोगों ने विधायक की फजीहत की। वे समझाते रहे लेकिन लोग एक सुनने को तैयार नहीं थे। विधायक जी की फजीहत का वीडियो जब वायरल हो गया तो राजनीति भी गरमा गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा-‘बीजेपी विधायक ाके जनता खदेड़ रही है। 15 वर्षों का विकास तैर रहा है। रविशंकर प्रसाद जी का भी गुणगान हो रहा है। पटना महानगर में वार्ड मेंबर से लेकर सांसद वर्षों से बीजेपी-एनडीए के हैं इसलिए पटना की नरक जैसी स्थिति है। जनता को अब सोंचना चाहिए। बदहाल व्यवस्था का कोई जवाब है नीतीश कुमार जी?’

Share This Article