सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के बीच राजस्थान में क्या सियासी खेल शुरू हो गया है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी पर खतरे का अंदेशा जताया है। राजस्थान के सियासी हालात मध्य प्रदेश जैसे हीं बनते जा रहे हैं इसलिए यह सवाल भी है कि क्या सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के कमलनाथ साबित होंगे? मीडिया रिर्पोट के हवाले से खबर है कि शनिवार की राज से हीं कांग्रेस के 24 विधायक हरियाणा के एक होटल में शिफ्ट कर गये हैं।
कई विधायकों ने मोबाइल स्वीच आॅफ कर लिया है। सूत्रों की मानें तो सीएम अशोक गहलोत ने देर रात तक बैठक की है। बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई विधायक शामिल नहीं हुए। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया था। बता दें कि वहां सीएम गहलोत और डेप्युटी सीएम सचिन पायलट के बीच आपसी खींचतान की चर्चा तेज है।