सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा ऐसे संकेत लगातार मिल रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार के बीच के रिश्ते काफी तल्ख हुए हैं। चिराग एनडीए से बाहर जाने के संकेत भी दे चुके हैं। हांलाकि बीजेपी ने उनको मनाने की कोशिश की है लेकिन वे माने नहीं हैं। चिराग पासवान विधानसभा चुनाव को टालने की मांग भी कर रहे हैं जबकि जेडीयू और बीजेपी इस पक्ष में नहीं है। चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट किया बाद में उन्हें अपना ट्वीट डिलिट करना पड़ा।
दरअसल अपने ट्वीट के जरिए सुमो ने चुनाव टालने की मांग करने वाले दलों को कमजोर विद्यार्थी बताया था जाहिर है हमला चिराग पासवान पर भी था लेकिन इसके कुछ हीं देर बाद सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलिट किया और चुनाव टालने को लेकर आरजेडी पर हमला किया। सुशील मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था-‘विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं वैसे हीं कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं।
इसके कुछ देर बाद हीं उन्होंने अपना ट्वीट डिलिट किया और अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-‘विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं वैसे हीं राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है।