सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा (Chapra) से पुलिस की वर्दी में डकैतों द्वारा तांडव मचाये जाने की खबर आ रही है.जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा में डकैतों (Dacoits) ने पुलिस की वर्दी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रात को 12 बजे के आस पास पुलिस की वर्दी डकैत डॉ डी के बोस जो कि होम्योपैथ के डॉक्टर (Homeopath Doctor) के घर पहुंचे और कॉल बेल बजाकर दवा की मांग की.पुलिस की वर्दी देख उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोल दिया.
अंदर घुसने के बाद डकैत कहने लगे कि हमलोग थाने से आये हैं और तुम घर मे अवैध हथियार रखे हो जांच करना है. इसके बाद डकैतों ने डॉक्टर की कनपटी पर पिस्तौल सटाते हुए पूरे घर को खंगाला . 15 से 20 हज़ार नगदी, सोने की जेवर, लैपटॉप, 3 मोबाइल लेकर फरार हो गए. घर से निकलते वक्त अपराधियों की पिस्टल की एक गोली नीचे गिर गई जो पुलिस को मिली है. पांचो डकैतों की उम्र करीब 20 से 25 की बीच बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच के लिए पहुंची. भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन कर रही है. छपरा में लंबे समय बाद इस तरह की घटना सामने आई है जब पुलिस के वर्दी में लूटेरे घटना को अंजाम देने पहुंचे हैं.