आईटीआई के छात्रों को दो जोड़ी पोशाक का पैसा देगी नीतीश सरकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आईटीआई के छात्रों को अब नीतीश सरकार ने दो दो जोड़ी ड्रेस और एक जोड़ी जूता देने का फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने इस साल (2020-2021) से आईटीआई के छात्रों को दो जोड़ी पोशाक और जूते की राशि का भुगतान करने का फैसला लिया है. इसके लिए छात्र-छात्राओं के खाते में 3 हजार रुपए डाले जायेगें.श्रम संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सरकारी आईटीआई खुलने के बाद राशि छात्रों के खातों में भेजी जाएगी.

इस योजना का लाभ राज्य के 149 आईटीआई के लघभग 27 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा. योजना में विभाग को लगभग 10 करोड़ की राशि सालाना खर्च करनी होगी. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस साल योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस राशि से स्टूडेंट्स 2 जोड़ी पोशाक एक जोड़ी जूता खरीद सकते हैं.सरकार ने फैसला किया है कि समय समय पर राशि में संशोधन किया जाएगा. आईटीआई के माध्यम से नियोजिन और प्रशिक्षण निदेशालय को छात्र-छात्राओं की नामांकन की रिपोर्ट मिलेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर राशि दी जाएगी.

Share This Article