बेगूसराय : अनोखे शादी की गवाह बनी पुलिस, प्यार के बीच मजहब की दीवार दिखी छोटी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोग एक अनोखे शादी के गवाह बने। उक्त शादी में जहां मजहब की दीवार छोटी दिखाई देने लगी तो वही शादी के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की खूब प्रशंसा की। दरअसल कटिहार जिले के मटियारी कुरेठा निवासी पुष्पराज गोस्वामी तथा कटिहार जिले के ही लहासा की रहने वाली शरीफुन निशा दोनों गाय एवं बकरियां चराने के लिए जंगली क्षेत्र में जाया करते थे इसी क्रम में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और फिर धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गया ।

लेकिन परिजनों की सूचना मिलने के बाद अलग-अलग मजहब के होने की वजह से परिजनों ने इस शादी का विरोध किया। फिर प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी करने का मन बनाया और इसी कड़ी में वह बेगूसराय चले आए । जहां संदेहास्पद स्थिति में देखे जाने पर नगर थाने की पुलिस ने प्रशासनिक अभिरक्षा में लेकर दोनों के परिजनों को इस बात की सूचना दी लेकिन बालिक होने के वजह से प्रशासन ने भी दोनों के शादी कराने की सारी बाधाओं को दूर कर दिया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article