रामगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी, एसपी ने बंद की फेस टू फेस मीटिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब इसका डर अधिकारियों को भी सताने लगा है। एसपी प्रभात कुमार ने कोरोना की वजह से ही फेस टू फेस मीटिंग बंद कर दी। उन्होंने अब लोगों की समस्या सुनने के लिए भी ऑनलाइन साधन ही अपनाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई विशेष परिस्थिति में भी उनसे मिलने आएगा, तो भी वह वर्चुअल मीटिंग ही करेंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर एक ऑनलाइन मीटिंग रूम बनाया गया है।

शनिवार को एसपी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण एवं जनता के समस्याओं के समाधान की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए इस रास्ते को अपनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे एसपी से मुलाकात हेतु ई -मुलाकात सेवा का आरंभ किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपनी समस्या के लिए पुलिस अधीक्षक को 9431706113 पर सम्पर्क करें। मिलना अगर अति आवश्यक है, तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निचले भाग में अवस्थित ई मुलाकात रूम से अपनी समस्या बता सकते है।

Share This Article