मुजफ्फरपुर जिले में बढ़े कोरोना के मामले, संक्रमण को लेकर बने 3 नए कंटेनमेंट जोन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. यही कारण है कि जिन इलाकों में मरीजों की संख्या अधिक है या जिन इलकों में मरीज मिल रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है. बता दें बता दें कि शहरी क्षेत्र में पूर्व से 6 कंटेनमेंट ज़ोन को बनाया गया था अब 3 कंटेनमेंट ज़ोन ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया. मुसहरी सकरा और मीनापुर में भी कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े को लेकर अब तीन नए कंटेन्मेंट ज़ोन का निर्माण किया गया है.

एसडीओ पूर्वी ने कहा कि जिला के मुसहरी प्रखंड के भगवानपुर स्थित सर गणेश दत्त नगर में जहां नए कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है. वही मीनापुर प्रखंड के मझौलिया में भी कोरोना के संक्रमण को लेकर एक कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है. बीते दिनों सकरा प्रखंड के सुस्ता पंचायत का रामकृष्ण इलाके में भी एक नया कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है. गौरतलब है कि जिला में कोविड 19 के केस की संख्या 600 को पार कर 632 अब तक हो गई है और इसकी चपेट में कई लोगों आ चुके हैं.

बिहार की बात करें तो आज कुल 709 मरीज मिलें हैं. जिसके साथ ही बिहार का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े बताए हैं उसके मुताबिक आज सिर्फ पटना में 133 मरीज मिलें हैं, इसके साथ ही सबसे अधिक भागलपुर में 75, नवादा में 69, जमुई में 39, गया में 38, मुजफ्फरपुर में 38, सारण में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 23 और सहरसा में 20 संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कुल अबतक 15039 मरीज हो गए हैं.

Share This Article