आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रसादी का दुकान चलाने वाले पंकज ने लगायी फांसी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: बासुकीनाथ थाना अंतर्गत पानी टंकी मोहल्लह के पंकज कुमार साह नामक युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक बिहार के ढाका मोड़ का रहनेवाला बताया जा रहा है। पंकज अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ घर बना कर पानी टंकी के पीछे रहता था। पंकज पानी टंकी चौक पर चूड़ी/प्रसादी का दुकान चलाता था ।

आसपास के लोगों का कहना है लॉक डाउन के कारण इस बार श्रावणी मेला नहीं लगने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जिस कारण ऐसा कदम उठाया और घर के पंखा में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। आसपास के लोगों का कहना है कि घटना के समय पंकज की पत्नी घर के बाहर बर्तन माज रही थी। पंकज शराब के नशे में धुत होकर घर आया करता था। इसी बात को लेकर पत्नी से कल रात थोड़ी बहुत बहस भी हुई थी । लेकिन रात होने के कारण पुलिस नहीं पहुँची थी। शनिवार की सुबह होते ही जरमुंडी थाना घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर रही है ।

Share This Article