सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ बिहार जेडीयू-बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही हैं, डिजिटल माध्यम से लगातार अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रही है और पूरी तरह से चुनाव के पक्ष में नजर आ रही है तो दूसरी तरफ जेडीयू-बीजेपी के सहयोगी चिराग पासवान चुनाव के पक्ष में नहीं हैं।
चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ-साथ केन्द्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जतायी है।’ चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णयल लेना चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रह सकते हैं जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।’