सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव आज दिन भर घर में ही रहे और घर से ही कार्यों का निपटारा किया। संध्या 5ः00 बजे बजे डॉ उराँव कांग्रेस भवन थोड़ी देर के लिए पहुंचे एवं संगठन के कार्यों का निपटारा किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं इसलिए पूरी तरह से कार्यालय बंद करना मुनासिब नहीं है ,लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया जा चुका है कि बिना काम के वह कार्यालय नहीं आए। संगठन के कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं के प्रति भी जिम्मेदारी के साथ काम करना जरूरी है। राहत निगरानी समिति लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से अपने कार्यों का निष्पादन किया है वह आगे भी जारी रहेगा। लेकिन कांग्रेस कार्यालय में किसी भी तरह के बैठक को रोक दिया गया है कार्यकर्ताओं सहित सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अनावश्यक कांग्रेस भवन में भीड़ ना लगायें । कांग्रेस भवन के अंदर पूरी तरह से सैनिटाइजर एवं सारी ऐहतियात बरतने की व्यवस्था की जा चुकी है। आज संध्या कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया, साथ ही साथ राज्य की जनता के आने वाले समस्याओं का भी निपटारा करने का काम किया है, इस महामारी के दौर में जनता की सेवा का काम जारी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम आज अपने घरों में रहकर ही कार्यों का निष्पादन किया,आने वाले 10 दिनों तक पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक रहेंगे।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव ,डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के दुमका चुनाव पर दिए गए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी पहले चुनाव आयोग को अपनी तारीख तो तय कर लेने दीजिए फिर देखेंगे जोर कितना बाजुए कातिल में है । दिवास्वप्न देख रहे हैं पूरे प्रदेश से नकारी हुए पार्टी, जिसने कोरोना आपातकाल में चिट्ठी लिखने के अलावा कोई काम नहीं किया और भाजपा कार्यालय में फिर से साढ़े 6 किलो का ताला लटकाने वाली पार्टी डरी हुई ,सहमी हुई ,घबराई हुई और पूरी तरह से हताशा में गिरी हुई है। बाबूलाल जी और पूरी भाजपा अभी से ही दुमका में बैठ जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।राज्य की जनता और संथाल परगना की जनता का आशीर्वाद गठबंधन की सरकार के साथ हैं ,दुमका और बोकारो दोनों सीटों पर बाबूलाल जी और भाजपा को वहां की जनता लाकडाउन करके वापस घरों में भेज देगी।