रामगढ़: मां बना रही थी खाना, बेटे ने कमरे में लगा ली फांसी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: मां किचेन में खाना बनाती रही और बेटे ने कमरे में ही फांसी लगा ली। यह मामला रामगढ़ थाना के अरगड्डा नोनाही टांड का है। यहां जितेंद्र महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया जाता है कि कुछ दिनों से युवक का दिमागी हालत सही नहीं था। आस पास के लोगों ने बताया कि युवक की मां घर में खाना बना रही थी। इसी बीच युवक दूसरे रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। खाना बनाने के बाद उसकी मां जब कमरे में गई तो देखी उसका बेटा फांसी में लटका हुआ है। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे और घटना की जानकारी रामगढ थाना को दी।