सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना अस्पताल एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना के पांच समेत दस कोरोना संक्रमितों की मौत होने की खबर से हडकंप मच गया है. इस बीच खबर यह है कि सीएम आवास में तैनात एक हवलदार की कोरोने के संक्रमण से मौत हो गई है.एम्स के नोडल पदाधिकारी के अनुसार बीएमपी के हलवदार बामेति गेस्ट हाउस में भर्ती था. पटना एम्स पहुंचने के पहले ही कोरोना संक्रमित हवलदार की मौत हो चुकी थी. जिस हवलदार की मौत हुई वो देहरादून का रहने वाला था और हवलदार की सीएम हाउस में तैनाती थी.
एमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी के अनुसार खाजेकलां की 36 साल गर्भवती महिला की छाती में संक्रमण था, राजा बजार निवासी युवक को थॉयराइड और बुखार था. इसकी मौत मंगलवार को हुई थी.मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. वहीं राजीव नगर की 64 साल की बुजुर्ग महिला वेंटिलेटर पर थी और हृदय गतकि रुकने से उनकी मौत गई. पटना कॉलेज इलाके के 50 साल के शख्स को खांसी और बुखार था. इनकी भी मौत हार्ट अटैक से से हुई है. बिहटा के सिमरी के 54 साल के शख्स हाइपरटेंशन और थॉयराइड से ग्रसित थे. वहीं भोजपुर जिले के पीरो निवासी 75 साल के बुजुर्ग को छाती में संक्रमण था हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
बिहार में कोरोना (Corona Epidemic) अब कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. राज्य भर में जहां इसके मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं मौत का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 749 लोग कोरोना पॉजिटव (Corona Positive Case) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13272 हो गई है. बुधवार की शाम ही पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों और 2 कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की कुछ ही घंटे के अंतराल पर हुई मौत से अस्पताल में एक बार फिर से हड़कंप मच गया.
अस्पताल में भर्ती 7 मरीजों की कुछ ही घंटे के अंतराल पर हुई मौत से अस्पताल में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. कोरोना से मौत के शिकार होने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग अवधेश कुमार सिंह जहां छपरा जिले के निवासी बताए जाते हैं, वही 50 वर्षीय रंजीत कुमार, 64 वर्षीय सीता चौधरी और 50 वर्षीय मोहम्मद सिराजुद्दीन पटना जिले के निवासी बताए जाते हैं. कोरोना से मौत के शिकार होने वाले 75 वर्षीय शमशेर मियां आरा जिले के निवासी बताए जाते हैं वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के शिकार हुए कोरोना सस्पेक्टेड दो मृतको की पहचान पटना सिटी की 36 वर्षीय पूजा कुमारी और पटना के राजाबाजार निवासी 48 वर्षीय अफसर इमाम के रूप में की गई है.