आरजेडी का दावा-‘तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं राहुल गांधी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी और सीएम उम्मीदवारी को लेकर कलह तेज है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी नाराज हैं और 11 जुलाई को किसी बड़े फैसले का एलान कर सकते हैं दूसरी तरफ कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी यह कह चुके हैं कि महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनेगी और यही काॅर्डिनेशन कमिटी यह तय करेंगी कि महागठबंधन का नेता कौन होगा और सीएम उम्मीदवार कौन होगा।

इससे इतर आज आरजेडी प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने दावा किया कि काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव हीं सीएम उम्मीदवार होंगे ऐसे में अब कोई बहस नहीं होगी। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और बिहार में जब वे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आए थे तो उन्होंने घोषण की थी कि विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा और तेजस्वी सीएम उम्मीदवार होंगे।

अब इस पर बहस की कोई बात नहीं है जब कांग्रेस के बड़े नेता ने तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बता दिया है तो अब कुछ बचता नहीं है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर भाई विरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन में जिनको रहना है वे रहें जिनको जाना है वे जाएंे।

Share This Article