सिटी पोस्ट लाइवः पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लाॅकडाउन रहेगा। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13 हजार के पार चली गयी है। 10 से 16 जुलाई तक पटना में बेवजह सड़कों पर निकलना मना होगा और ऐसा करने पर फाइन किया जाएगा।
होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। हवाई जहाज और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को छूट रहेगी। निजी और सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। जरूरी सरकारी कार्यालयों को हीं खोलने का आदेश है। लाॅकडाउन में निजी कंस्ट्रक्शन का काम भी होगा। खाने पीने की जरूरी सेवाओं की दुकान खुली रहेगी। निजी हाॅस्पीटल भी खुले रहेंगे। बस आॅटो टेंपो सेवाएं बंद रहेंगी।