PUSU अध्यक्ष का निर्वाचन वैध :हाईकोर्ट .

City Post Live

अशोक कुमार .
 हाई कोर्ट ने दिव्यांशु को दी बड़ी राहत, पटना छात्रसंघ चुनाव को सही ठहराया.

सिटीपोस्टलाईव डेस्क : पटना हाईकोर्ट ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज को बड़ी राहत देते हुए उनके अध्यक्ष पद के चुनाव को वैध करार दिया है. कोर्ट ने दिव्यांशु के पीजी में हुए नामांकन को भी जायज ठहराया है. गौरतलब है कि दिव्यांशु भारद्वाज के पीजी में नामांकन को लेकर विरोधी गुटों की ओर से लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद पीयू ने उनके निर्वाचन को रद्द कर दिया था. पीयू की ओर से अपना निर्वाचन को रद्द किये जाने के बाद दिव्यांशु हाईकोर्ट की शरण में गये थे. बुधवार को महत्वपूर्ण सुनवाई करते हुए जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने दिव्यांशु भारद्वाज के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि दिव्यांशु का निर्वाचन वैध है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि पीयू के पीजी कोर्स में उनका एडमिशन भी पूरी तरह सही है.
इस फैसले से दिव्यांशु भारद्वाज और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. उनलोगों को कहना है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें इंसाफ मिला है.

Share This Article