धनबाद में हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर फूंक डाला हाईवा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीसीसीएल एरिया – 5 के सिजुआ क्षेत्र के कनकनी मे संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग स्थल पर बीती रात अज्ञात अपराधियो ने जमकर तांडव मचाया। करीब 13 की संख्या मे हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर हाईवा में आग लगाया। वहीं दहशत फैलाने के लिए अपराधियो ने बम भी फोडे़ ।
बुधवार की सुबह सुचना पाकर जोगता, लोयाबाद तथा केन्दुआडीह अंचल निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन आरंभ कर दिया है। घटना के बाद पूरे आउटसोर्सिंग में दहशत का माहौल कायम है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी अपराधियों ने यहां धावा बोलकर तीन हाईवा का शीशा फोड़कर डीजल उनका बहा दिया था।  आज दोबारा हमला कर आगजनी कर दहशत फैलाई गई ।
Share This Article