सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. जहां राजधानी पटना में इसके मामलों में लगातार तेजी आ रही है, वहीं भागलपुर भी अछूता नहीं है. जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों से खौफजदा प्रशासन ने एकबार फिर पांच दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 26 नए मरीज मिले हैं. जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अगले पांच दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 9 जुलाई को सुबह 6 बजे से 13 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेगी.
राशन और दवा दुकानें, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध और पत्रकारों को छूट दी गई है. बेवजह बाहर निकले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में अब तक 643 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 452 ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की जान गई है. 186 केस अभी एक्टिव है. जाहिर है बिहार में अबतक 12525 मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं राजधानी पटना में 1000 से अधिक मामले अबतक सामने आ चुके हैं. यही नहीं इस संक्रमण से सीएम हाउस भी अछूता नहीं रहा. सीएम की भतीजी के साथ हाउस से जुड़े 60 सुरक्षा कर्मी संक्रमित बताए जा रहे हैं.