हेमंत सोरेन समेत पूरा कैबिनेट कोरोना के रडार पर,क्वारंटाइन में गए सीएम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बाद  झारखंड के राजनितिक  गलियारे में भी कोरोना ने जबर्दश्त इंट्री मार दी है.राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत उनका पूरा कैबिनेट कोरोना के रडार पर आ गया है.मिथिलेश ठाकुर को रिम्स में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को उन्होंने अपने सैंपल रिम्स में दिया था. जिसकी रिपोर्ट आई है.

तीन जुलाई को मिथिलेश ठाकुर ने नए घर का गृह प्रवेश पार्टी दिया था. इसमें सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए हुए थे. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सभी को क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है. जेएमएम के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी कोरोना हो गया है. महतो को धनबाद के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम कोरेंटिन कर लिया है. संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच खबर है कि  सीएम आवास में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग गई है. झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने एहतियात बरतते हुए खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. इसके साथ ही सीएम आवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ सीएम हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. सीएम के साथ-साथ प्रधान सचिव, सलाहकार एवं अन्य ने भी खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है.

स्वास्थ्य महकमा अब मुख्यमंत्री समेत उन तमाम मंत्रियों-अधिकारियों का कोरोना टेस्ट की योजना बना रहा है, जो इस पार्टी में शामिल हुए थे.गौरतलब है कि मिथिलेश ठाकुर पहले से ही अस्वस्थ चल रहे थे.इस बीच उनके कोरोना संक्रमित हो जाने से परिवार की चिंता बढ़ गई है.उनके पुरे परिवार कोरोना के रडार पर आ गया है.

TAGGED:
Share This Article