सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार के आवास में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। सीएम की भतीजी कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं। अब मुख्यमंत्री आवास में डाॅक्टरों और नर्सों की तैनाती हो गयी है। पीएमसीएच के अधीक्षक ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास में 6 डाॅक्टर और तीन ए ग्रेड नर्सों की तैनाती की गयी है।
पत्र में कहा गया है. “अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग , बिहार पटना के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण के रोक थाम और इसके निरोधात्मक उपाय को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्पताल का संचालन होना है. इसके लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अन्तर्गत कार्यरत चिकित्सकों औप परिचारिकाओं को माननीय मुख्यमंत्री पर तीन पालियों में प्रतिनियुक्त किया जाता है.”