दो मंदिरों का ताला तोड़कर चोरी, दान पेटी सहित अन्य सामान ले उड़े चोर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार स्थित दुर्गा मंदिर और हनुमान मंदिर में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। मंदिर से महज 10 कदम की दूरी पर धुर्वा टीओपी पांच स्थित है। बावजूद इसके मंदिर में आराम से चोरी की घटना का अंजाम देकर चोर फरार हो गये। बगल में टीओपी में तैनात एक भी पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के दानपेटी की भी चोरी कर ली गयी। थोड़ी दूर ले जाकर एक दान पेटी फेका दिया गया। मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात मंदिर में ताला लगाकर वह अपने घर चले गए थे । मंगलवार को वह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा में लगाया गया ताला को तोड़ दिया गया है। इसके बाद जब वह मंदिर में प्रवेश किए तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और मंदिर में रखा एक दान पेटी को तोड़ दिया गया है। जबकि दूसरा दान पेटी गायब है। इसके बाद पुजारी ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी।
वहीं, पास में स्थित दूसरे हनुमान मंदिर में भी चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है। हनुमान मंदिर से दान पेटी निकाल कर लावारिस हालत में कुछ दूर पर फेंका हुआ मिला । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मंदिर के पास पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की । लोगों ने कहा कि जिस जगह पर हनुमान मंदिर में अपराधियों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है । वहां से महज 10 कदम की दूरी पर धुर्वा टीओपी स्थित है। वीवीआइपी रोड है। बावजूद इसके चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। चोर एक दानपेटी ले गया और दूसरे दानपेटी को ले गया। साथ ही बगल के हनुमान मंदिर के दानपेटी की भी चोरी कर ली गयी। थोड़ी दूर ले जाकर फेका हुआ बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर की। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।