बसो के परिचालन नहीं होने पर बसों का टैक्स माफ करे सरकार : संजय सेठ

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को मंगलवार को पत्र लिखकर कोरोना महामारी में बसो के परिचालन नहीं होने पर बंद पड़े बसों का टैक्स माफ करने की मांग की है। सांसद सेठ ने कहा कि इस विपदा के कारण विगत चार माह से बसों का परिचालन बंद पड़ा है।
इससे जुड़े कई कर्मचारी ड्राइवर, खलासी, कंडेक्टर, सभी लोग बैठे हुए हैं। बस मालिकों को इन सभी का ध्यान रखना पड़ रहा है। वहीं बस का  इंस्टाल्लमेंट भी है। सभी बस ऑनर की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए इनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जब तक स्थिति  सामान्य नहीं हो जाती है तब तक वाहनों को अस्थाई परिचालन विराम मानकर टैक्स माफ करें। तथा सरकार टैक्स मुक्त करने संबंधी आदेश जारी करें। इस संबंध में बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद से भेंट की थी।  इसी आलोक में सांसद सेठ ने पत्र लिखकर इनके समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को पत्र लिखा है।
Share This Article