सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने आज जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार में आज कोरोना के एक साथ 385 नये मामले सामने आए हैं। पटना में कोरोना कहर बरपा रहा है यह इस ताजा अपडेट में भी सामने आया है।
पटना में आज एक साथ 56 नये मरीज मिले हैं। आज अरवल से 2, अररिया से 3, बांका से 11, भागलपुर से 26, भोजपुर से 7, बक्सर से 4, दरभंगा से 1, पूर्वी चंपारण से 11, गया से 29, गोपालगंज से 3, जमुई से 2, जहानाबाद से 8, कैमूर से 1, कटिहार से 24, खगड़िया से 2, किशनंगज से 7, लखीसराय से 5, मधेपुरा से 2, मधुबनी से 25, मुंगेर से 30, मुजफ्फरपुर से 15, नालंदा से 2, नवादा से 7, पटना से 56, पूर्णिया से 4, रोहतास से 2, सहरसा से 3, समस्तीपुर से 8, सारण से 14, शेखपुरा से 10, सीतामढ़ी से 13, सीवान से 19, सुपौल से 21, वैशाली से 2, पश्चिमी चंपारण से 3। इसके अलावा झारखंड गया आए एक, हैदराबाद से भागलपुर आए एक और उत्तर दिनापुर से किशनगंज आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।