भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है.उन्होंने राहुल गांधी पर देश का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वो ख़ुद तो रक्षा मामलों की संस्दीय स्थायी समिति की भी एक भी बैठक में आज तक शामिल नहीं हुए लेकिन देश का ‘मनोबल गिराने में जुटे हुए हैं.जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन अफ़सोस की बात है कि वो देश का मनोबल लगातार गिरा रहे हैं, हमारे सुरक्षा-बलों की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं और हर वो काम कर रहे हैं तो विपक्ष के एक ज़िम्मेदार नेता को नहीं करना चाहिए.”

राहुल गांधी पर हमले जारी रखते हुए नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी उस शानदार ख़ानदानी परम्परा का हिस्सा हैं जिसमें जहां तक सुरक्षा का सवाल है, उनके लिए कमेटी कोई मायने नहीं रखतीं. वहां सिर्फ़ आयोगों को अहमियत दी जाती है. कांग्रेस में ऐसे कई योग्य लोग हैं जो संसदीय मामलों को अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन ये ख़ानदान कभी भी उन नेताओं को आगे बढ़ने का मौक़ा नहीं देगा. बहुत दुख की बात है.

राहुल गांधी पर नड्डा के हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीधे जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए एक के बाद एक आठ ट्वीट कर दिए.सुरजेवाला ने नड्डा पर हमला करते हुए कहा, “रोज़ाना आपकी धूर्त टिप्पणी से आप बीजेपी के दुर्भावनापूर्ण प्रवक्ता जैसे होते जा रहे हैं. अगर बीजेपी और मोदी सरकार ने अपनी ऊर्जा चीन से लड़ने और हमारे सुरक्षाबलों के समर्थन में लगाई होती, तो आपको देश को गुमराह करने के लिए चीनी अतिक्रमण के बारे में झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती.”

सुरजेवाला ने ताबड़तोड़ आठ ट्वीट के ज़रिए नड्डा से कई सवाल किए.उन्होंने नड्डा से पूछा कि 15 लाख सैन्यकर्मी और 26 लाख पेंशनर सैनिकों के लिए 11 हज़ार करोड़ के महंगाई भत्ते को काटना क्या मोदी सरकार का सैनिकों को बढ़ावा देने का तरीक़ा है या मैकियावेली (छल-कपट वाला) का तरीक़ा है.सुरजेवाला ने पूछा कि “क्या बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसदीय एस्टीमेट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में ये नहीं कहा था कि 56 वर्षों में रक्षा बजट सबसे कम हो गया है. क्या यह सेना का मनोबल बढ़ाने का मोदी सरकार का तरीक़ा है.”

राहुल गांधी भारत-चीन सीमा विवाद के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं.राहुल गांधी बार-बार दावा कर रहे हैं कि गलवान घाटी में चीनी सैनिक भारतीय इलाक़ों में घुसे हुए हैं और प्रधानमंत्री देश को सच नहीं बता रहे हैं.15-16 जून को गलवान में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर भी राहुल गांधी मोदी पर निशाना साधा था और प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे थे.रक्षा मामलों की संस्दीय स्थायी समिति की बात बीजेपी अध्यक्ष ने की है उसकी अब तक कुल 11 बैठकें हो चुकी हैं.जुएल ओराम की अध्यक्षता वाली इस समिति में कुल 31 सदस्य हैं जिनमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से दस सदस्य हैं.

Share This Article