सिटी पोस्ट लाइव : देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच आज से शुरू हुई हिन्दू धर्म के देवता भगवान शिव के माह श्रावण में, कोरोना के कारण बंद शिवालयों से भक्तों में मायूसी दिखी. उत्तर बिहार का एक मात्र देवघर कहे जाने वाले मुज़फ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर भी कोरोना के कारण बंद है. आज सावन महीने के पहले दिन बिहार का देवघर कहे जाने वाला मंदिर में कोरोना के कारण सन्नटा पसरा रहा। सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो गई है लेकिन अब इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों को भक्तों के लिए बंद करके रखा गया है. बिहार का देवघर कहे जाने वाला मंदिर बाबा गरीब नाथ धाम परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें प्रत्येक वर्ष सावन महीने में यहाँ लाखों कावरिया पहलेजा घाट से पैदल यात्रा कर बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाते थे. पूरे एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले को लेकर पूरा शहर शिवमय हो जाता था. लेकिन अब इस वर्ष कोरोना के कारण भक्त काफी निराश हैं. कहते हैं सावन भगवान शिव का प्रिय मास है. इस दौरान भगवान शिव की आराधना करने से कष्टों का नाश होता है और शिवभक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसलिए शिवभक्त इस महीने शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत, आराधना और पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन इस बार भक्तों ने कोरोना संक्रमण के कारण घर पर ही पूजा पाठ कर भोलेनाथ की आराधना करने का मन बना लिया है.