सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी के पूर्व नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा जी-जान से बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने में जुटे हुए हैं. एक बाऱ फिर यशवंत सिन्हा रविवार को पटना पहुंचे हैं.यशवंत सिन्हा ने कहा कि जो मुद्दे और मूल्यों की राजनीति करे ऐसा विकल्प वो बिहार को देना चाहते हैं. उन्होनें कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा चुनाव लड़ेगा और इसका मुख्य उद्देश्य मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा.
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को राज्य की खराब स्थिति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए, उन्होंने ‘बेहतर बनो और बेहतर बिहार बनाओ’ का नारा दिया था. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने लगभग 15 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद विकास नहीं किया है.
तीसरे मोर्चे में ज्यादातर ऐसे नेता शामिल हुए हैं, जो न तो महागठबंधन का हिस्सा हैं और न ही एनडीए के साथ हैं.तीसरे मोर्चे में अब तक यशवंत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, पूर्व बिहार मंत्री नरेंद्र सिंह और रेनू कुशवाहा, पूर्व सांसद अरुण कुमार और नागमणि जैसे नेता शामिल हुए हैं.यशवंत सिन्हा तीसरे मोर्चे में वीआइपी पार्टी को भी शामिल कराने की असफल कोशिश कर चुके हैं.पप्पू यादव जो महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और NDA के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, तीसरा मोर्चा में शामिल हो सकते हैं.