सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का आज जन्म दिन था.प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने पासवान को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल लगभग सभी नेताओं ने पासवान को बधाई दी. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पासवान का जन्मदिन नहीं भूले. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो जन्मदिन की बधाई देने खुद पासवान के घर पहुंच गये.
तेजस्वी यादव ने आज खुद फोन कर रामविलास पासवान को बधाई दी. लालू प्रसाद यादव के दूत भी पासवान के घर पहुंचे और उन्हें लालू यादव की ओर से जन्मदिन की बधाई दी.सभी लोगों ने पासवान को जन्म दिन की बधाई दी इसमे कोई खास बात नहीं.लेकिन खास बात ये है कि मुख्यायमंत्री नीतीश कुमार ने भी जन्म दिन की बधाई पासवान को दी है. रविवार की देर शाम 9:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर रामविलास पासवान को बधाई दी.मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा की रामविलास पासवान जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि देर शाम तक जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान को जन्बम दिन की बधाई नहीं दी तो सोशल मीडिया में खबरें चलने लगीं. नीतीश कुमार की नाराजगी दुश्धामनी में बदल गई है.उन्ईहोंने पासवान को जन्म दिन की बधाई तक नहीं दी.लेकिन देर शाम नीतीश कुमार ने पासवान को बधाई देकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.सूत्रों के अनुसार उन्होंने फोन कर पासवान से बातचीत भी की. गौरतलब है कि चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.लगातार नीतीश कुमार पर निशाने साध रहे हैं.वो यहाँ तक कह चुके हैं कि वो नीतीश कुमार के साथ नहीं बल्कि बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं.बीजेपी जिसको CM बनायेगी, उसे ही वो भी CM मानेगें.वो बीजेपी के हर फैसले के साथ खड़े हैं.उन्हें ये मंजूर नहीं कि नीतीश कुमार केवल अपने अजेंडे पर काम करें.सरकार तीन पार्टियों की है इसलिए अजेंडा तीनों का होना चाहिए.
चिराग पासवान के इसी स्टैंड से नीतीश कुमार बेहद खफा हैं.वो इस चुनाव मेनीतीश कुमार को उपेन्द्र कुशवाहा की तरह ही निबटा देना चाहते हैं.लेकिन चिराग पासवान को बीजेपी पर भरोसा है..वो मानकर चल रहे हैं कि बीजेपी हसक्षेप करेगी और उनकी पार्टी के इंटरेस्ट को प्रोटेक्ट करेगी.लेकिन अब तो नीतीश कुमार ने पासवान को जन्म दिन की बधाई देकर ये साफ़ कर दिया है कि चिराग पासवान से लड़ाई इस हदतक नहीं बढ़ी है कि नीतीश कुमार उन्हें NDA सेनिकाल बाहर करवा देना चाहते हैं.