नेपाल से लोग डीजल पेट्रोल ला रहे हैं.इस तरह से उन्हें पेट्रोल डीजल प्रति लीटर 20 रुपये सस्ता पड़ रहा है.नेपाल से सटे भारतीय ईलाकों के लोग भारतीय पेट्रोल पमपों से नहीं खरीद रहे तेल.नियमित अंतराल पर नेपाल जाकर लोग अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराकर बिहार लौट जाते हैं.
सिटीपोस्टलाईव:अपने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने नेपाल सीमा से सटे बिहार के लोगों को तेल तस्कर बनने पर मजबूर कर दिया है.सीमावर्ती ईलाके के लोग नेपाल से डीजल पेट्रोल लाकर बिहार के गावं गावं में बेंच रहे हैं.बिहार नेपाल की सीमा पर स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि भारत में तेल की कीमत ज्यादा हो जाने से यहाँ के लोग दस किलो मीटर दूर स्थित नेपाल के पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल लाकर बिहार के गावों में बेंच रहे हैं.तेल की इस तस्करी की वजह से नेपाल की सीमा से सटे भारतीय पेट्रोल पंप बंदी के कगार पर आ गए हैं.
नेपाल से भारत में तेल की तस्करी बढ गई है. सीमावर्ती नागरिक अपनी गाड़ियों से नेपाल जाते हैं और वहां से गाड़ी की टंकी फुल कराकर भारत की सीमा में आ जाते हैं.इससे नागरिकों को प्रति लीटर 20 रुपए की बचत हो जाती है. नियमित अंतराल पर नेपाल जाने वाले लोग अपनी गाड़ी की टंकी जरूर फुल कराने की कोशिश करते हैं. इससे सीमावर्ती इलाकों के पेट्रोल पम्पों का बुरा हाल है. बार्डर पार से तेल की तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी की ओर से की जा रहे प्रयास नाकाफी होते जा रहे हैं.
वैसे भी हर गाड़ी की टंकी को चेक करना आसान भी नहीं है और व्यावहारिक भी नहीं है. नेपाल और भारत में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 20 रुपये और डीजल के दाम में प्रति लीटर 18 रुपये का अन्तर है. स्थानीय लोगों को बेहतर विकल्प मिल रहा है वही सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.गौरतलब है कि भारत नेपाल बॉर्डर का ज्यादातर हिस्सा ओपन है.वहां निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है.ऐसे में गावं गावं के लोग कमाई के चक्कर में तेल तस्करी का काम करने लगे हैं.नेपाल से सटे भारत के सीमावर्ती ईलाकों में पेट्रोल पम्पों से कोई तेल नहीं खरीद रहा.हर गावं में डीजल पेट्रोल बिक रहा है वो भी 10 से 15 सस्ता.नेपाल में भारत की अपेक्षा 18 सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.वहां से तेल लाकर भारत में सस्ता तेल बेंचा जा रहा है.