सिटी पोस्ट लाइव : आईजीआईएमएस के डॉयरेक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. डॉयरेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है.इससे पहले आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ एन आर विश्वास का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसके बाद निदेशक डॉक्टर एन आर विश्वास पूरे परिवार के साथ कोरोना जांच करा रहे थे. साथ ही साथ आईजीआईएमएस के अन्य डॉक्टर और अधिकारियों ने भी अपना कोरोना की जांच करवायी है. इस बीच अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल भी क्वारंटाइन में चले गए हैं.
ड्राइवर के संपर्क में आने वाले 7 लोगों का सैंपल लिया गया है.आईजीआईएमएस में कोरोना संक्रमण का संकट पहले भी सामने आते रहा है. लॉकडाउन पीरियड में भी राजाबाजार में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद हॉस्पिटल के कई कर्मी कोरोना की चपेट में आए थे. लेकिन इस बार संस्थान के निदेशक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के बीच भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है. जिस तरह से लगातार डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, अस्पतालों के ही बंद हो जाने का डर सताने लगा है.