आरजेडी दफ्तर पहुंचे रालोसपा के ये तीन नेता, जगदानंद सिंह के साथ हो रही है मीटिंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा की आरजेडी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत शुरू हो गयी है। पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि सहयोगी दलों को जो बातचीत करनी हो वो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से करें। तेजस्वी के इस बयान पर एक तरफ जीतन राम मांझी नाराज हुए थे और अपनी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजन राज को बाचतीत के लिए अधिकृत कर तेजस्वी को जवाब दिया था तो दूसरी तरफ रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तीन नेताओं की कमिटी बनायी थी जिन्हें आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया गया था।

इस कमिटी में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चैधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विरेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं। यही तीन नेता आज अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे हैं और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ मीटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। सीटों को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

Share This Article