मधुबनी शहर हुआ 72 घंटे के लिये लॉकडाउन, जयनगर कंटेनमेंट जोन में हुआ शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के कारण हालात अब बेकाबू दिखने लगे हैं. राज्य में इस महामारी से बीमार होने वाले और मरने वाले दोनों मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मधुबनी शहर के विभिन्न इलाके मे भी कोरोना पॉजिटिव लोगो के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. शायद यही वजह है कि मधुबनी जिला प्रशासन ने करीब एक महीने के अनलॉक के बाद एक बार फिर से मधुबनी शहर में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ मधुबनी शहर में किराना सामान, दूध और दवा की दुकानें ही खुलेंगी, साथ ही एंबुलेंस के अलावा बाकी वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी होगी.

बता दें मधुबनी जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में कमला रोड काली मंदिर समीप रास्तों को जुड़ने वाली सड़को और कमला रोड का मुख्य द्वार को बांस-बल्ला लगा कर सील किया गया. शहर के नगर पंचयात क्षेत्र वार्ड न-07 स्थित कमला रोड काली मंदिर के समीप एक 56 वर्षीय कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया हैं। इसी मद्देनजर सुरक्षा और कोरोना से बचाव हेतू प्रशासन के द्वारा इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है। शहर क्षेत्र को नगर पंचायत प्रशासन के कर्मियों के द्वारा सेनेटाइज भी किया जा रहा हैं।

क्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया के वक्त अपर एसडीओ गोविंद मंडल, बीडीओ चंद्रकांता, ईओ अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वार्ड पार्षद गोविंद मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधी गंगा साह, जयनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी शिवनाथ शर्मा, बीएमपी जवान मौजूद रहे। स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को मास्क का उपयोग करने और कोरोना से बचाव, सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन के निर्देश का पालन और सहयोग करने की अपील भी की गई है।

बताते चलें इससे पहले मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती  दो कोरोना संक्रमित निकल भागे। उक्त दोनों मरीज शुकवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराए गए थे, उसी दिन रात्रि में दोनों फरार हो गए। ये दोनों मरीज नगर थाना क्षेत्र के लोहापट्टी निवासी हैं।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article