सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: नगर निगम अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 गोपालपुर गांव का मुख्य सड़क पूर्ण रूप से नर्क में तब्दील हो चुका है। इस सड़क पर लोगों के आवागमन में काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि गोपालपुर गांव आवागमन के लिए यही एक मुख्य मार्ग है । हलकी बारिश में भी पुरे रास्ते में जल जमाव और कीचड़ भर जाता है। जिसके कारण पैदल चालक तो छोड़िए दो चक्का वाहनों से इस सड़क पर सफर का मतलब जान हथेली पर लेकर चलने वाली बात है। कीचड़ भरी फिसलन के कारण बराबर मोटरसाइकिल चालकों को स्लिप कर गीरते देखा जा सकता है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो दिन को तो किसी तरह लोग अपना काम चला लेते हैं, पर रात के समय बच्चों के साथ-साथ बूढ़े बुजुर्गों को इस रास्ते पर चलना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। वहीं सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर समाज सेवी सह राजद नेता देवनंदन झा लगातार जिला अधिकारियों से इस सम्बंध में गुहार लगाते रहे हैं। बरहाल यहां के लोग को इंतेजार है कि नगर आयुक्त और अधिकारियों की नजर इस ओर पड़े और उन्हें इस नरकीय स्थिति से छुटकारा मिले।