रोहतास : बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचा था एसडीओ, लोहे की रोड फोड़ा सिर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में वैसे तो अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो ही रहा है. दबंगई और गुंडागर्दी भी बढ़ती जा रही है.लोगों में कानून और सरकारी अधिकारियों का भय तनिक भी नहीं है. गुरुवार को रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह गांव में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गए बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार के साथ बिजली चोरों ने मारपीट कर दी.इतना ही नहीं उनके सर पर लोहे की रड दे मारा .इतना ही नहीं उनके सर को फोड़ दिया. अभियंता को लोहे की राॅड से सिर फोड़ दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल नासरीगंज पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉक्टरों ने किया. घटना के बाद अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने हमलावर संतोष कुमार को पकड़ कर नासरीगंज पुलिस के हवाले कर दिया.दरअसल घरवासडीह गांव में बिजली चोरी की घटनाओं की शिकायत लम्बे समय से आ रही थी. जिसके बाद नासरीगंज पावर सब स्टेशन मेंज पदस्थापित सहायक अभियंता, जेई नवीन कुमार, एआईटीएम धीरज कुमार और काराकाट जेई पवन कुमार क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे. गुप्त सूचना के आधार पर वो बिंदेश्वरी सिंह के घर मीटर बाइपास की जांच के लिए गए. इसी क्रम में चोरी पकड़े जाने के डर से गृह स्वामी के बेटे ने अधिकारियों के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगा और गाली -गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि लोहे के रॉड से एसडीओ राजेश कुमार पर हमला कर दिया. जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गए. कच्छवां थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि नासरीगंज थाने में हिरासत में रखे गए आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया जाएगा. इस घटना ने साफ़ कर दिया है कि लोगों में न तो अब कानून का भय है और न ही अधिकारियों का . हर कोई दबंगई और गुंडागर्दी करने को तैयार बैठा है.रोहतास से विकाश “चन्दन” के साथ राहुल मिश्रा की रिपोर्ट