फेलस्वी वाले पोस्टर पर बोले तेजस्वी-‘ये लोग यही कर सकते हैं, निकम्मी सरकार को जगाना है’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ लगे फेलस्वी वाले पोस्टर पर जवाब दिया है। पार्टी के स्थापना दिवस के दिन साइकिल मार्च में निकलने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कुछ भी कहें हमारा उसपर ध्यान नहीं है। ये लोग पोस्टर बैनर हीं लगा सकते हैं इनसे बैनर-पोस्टर के अलावा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती है। उनसे पूछिए कि कितने कारखाने लगाये तो वो जवाब देंगे तीन। जो लालू यादव ने कारखाने लगाये वो हीं तीन कारखाने हैं। मधेपुरा, परसा और मढ़ौरा का कारखाना। बिहार में सारे कल कारखाने ठप्प हो गये।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के खिलाफ आज एक पोस्टर सामने आया है जिसमें उन्हें फेलस्वी यादव बताया गया है और आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी ने संपत्ति सृजित की है। पटना में कई जगहों पर यह पोस्टर लगाये गये हैं। इस पोस्टर पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने वाले लगाते रह जाएंगे और तेजस्वी बिहार के सीएम बन जाएंगे। जेडीयू का फुलफार्म जनादेश डकैती अनलिमिटेड है।

Share This Article